Tata Harrier Dark टाटा की इस गाडी की शान है अलग, सारे SUV का है बॉस, बेस्ट फीचर्स से लैस 2024 module यह है डार्क एडिशन आज बात करेंगे इसके ऑन रोड प्राइस माइलेज फीचर फुल डिटेल्स और इंजन के बारे में भी बताएँगे ताकि आप आश्वस्त होकर इस गाड़ी को खरीद सकें |
Tata harrier Dark : Classy look
Tata harrier Dark एडिशन होने के कारण Classy look हो जाता है इस गाडी की लम्बाई 4598 mm चौड़ाई 1894 mm उंचाई 1706 mm और व्हील बेस 2741 mm का है इसमे एलॉय व्हील स्टैंडर्ड लेवल का है 17 इंच की एलॉय व्हील मिल जाएगा जिसके कारण ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm हो जाएगा, और आपको दो डिस्क ब्रेक एबीएस ब्रेक असिस्ट के साथ एमआरएफ का ट्यूबलेस टायर मिलेगा |
Tata harrier Dark : 5 Star रेटिंग एवं फीचर्स
इस गाडी की रेटिंग की बात करे तो हैरियर को 5 star रेटिंग मिला हुआ है फ्रंट में 360 डिग्री surround वाला कैमरा पार्किंग सेंसर के साथ और रिवर्स में भी आपको कैमरा मिल जाएगा सिटिंग कैपेसिटी 5 है मगर बिल्कुल सेवन सीटर जैसा सीन आने वाला है फ्रंट वाइपर भी सेंसर से लैस है जो पानी गिरने या ज्यादा धुल होने पर आटोमेटिक स्टार्ट हो जाएगा, इसमे पैरानोमिक सनरूफ मूड लाइटिंग के साथ मिलने वाला है जो कि voice assisted है |
इसे भी पढ़ें : Ultraviolette F77 mach2 : इस फर्राटेदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के दाम कंपनी ने घटा दिए 80 हजार रुपये,अब है इतनी कीमत
Tata harrier Dark : क्रूज कंट्रोल एवं इंजन
आपको इस गाड़ी मे 7 एयरबैग मिल रहा है इसका फ्यूल टैंक 50 लीटर का डीजल कैपेसिटी की मिलने वाली है इस गाड़ी में 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले क्रूज कंट्रोल का सेटअप है एकदम स्टाइलिश लुक के साथ डीजल इंजन की मजबूती एक नंबर का मिलने वाला है इस गाड़ी का, बोनट पूरा सेफ्टी के साथ दिया गया है तो इंजन इसके अंदर 167.62 bhp का मिलाने वाला है 1956 सीसी 4 सिलेंडर कैराट्रिक टर्बोचार्जर इंजन है |
इसे भी पढ़ें : Nissan Magnite : महंगे कारों की छुट्टी, फीचर्स जानकार चौक जायेंगे आप
Tata harrier Dark : Milage and Price
माइलेज की अगर हम बात करें तो लगभग यह Milage आपको देने वाली है 16.8 KMPL का डीजल में है तो हैरियर डार्क एडिशन बहुत कुछ स्पेशल फीचर्स के साथ मार्केट में है अब हम बात करते हैं इसके Price और वेरिएंट की तो सबसे पहले मैं आपको बताऊं कि अगर आप स्टार्टिंग वैरीअंट लेते हैं तो यह गाड़ी 15 लाख 49000 हजार रुपए से इसकी कीमत स्टार्ट होती है टाटा हैरियर 25 वरियेंट में उपलब्ध है आप अपनी पसंद से कोई भी वैरिएंट बुक कर सकते है |