Share Market में इन्वेस्ट करने से पहले बहुत जरूरी है कि आप पहले मार्केट का फंडा जान लें | आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते है और आपको नहीं मालुम कि शेयर मार्केट में होता क्या है तो आप पैसे और समय बर्बाद करेंगे, आज के समय में शेयर मार्केट की बातें करते हुए हर गली नुक्कड़ में आपको बहुत से ज्ञानी मिल जाएंगे मगर क्या आप जानते हो कि शेयर मार्केट में निफ्टी फिफ्टी क्या है सेंसेक्स क्या है ? आज हम इसी के बारे में बात करेंगे |

a stack of coins on a white surface

Share Market : निफ्टी फिफ्टी किसे कहते है :

भारतीय स्टॉक मार्केट में काफी सारे इंडिसेज अवेलेबल है जैसे कि लार्ज कैप इंडेक्स मिडकैप का इंडेक्स यहां तक की स्मॉल कैप कंपनी का भी एक इंडेक्स अवेलेबल है मगर निफ्टी फिफ्टी किसे कहते है,  इंडिया की टॉप 50 कंपनी के एक ग्रुप को निफ्टी 50 कहा जाता है और इन 50 कंपनी के इंडेक्स को निफ्टी फिफ्टी इंडेक्स कहा जाता है इंडिया की टॉप 50 कंपनी को निफ़्टी इंडेक्स में इंक्लूड किया जाता है |

a man holding a tablet and raising his fist

Share Market : निफ्टी फिफ्टी के अलावा भी और भी इंडेक्स है

स्टॉक मार्केट में और भी इंडेक्स है यानी निफ्टी फिफ्टी के अलावा भी और भी इंडेक्स है पर निफ्टी फिफ्टी सबसे ज्यादा प्रचलित इंडेक्स है टॉप 50 इंडियन कंपनी की सिलेक्शन को कुछ स्पेसिफिक क्राइटेरिया के आधार पर चूस किया गया है ये क्राइटेरिया नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और इंडिया इंडेक्स सर्विसेज एंड प्रोडक्ट्स लिमिटेड के द्वारा म्यूचुअल डिसाइड किया गया है |

share market chart and a stack of money

इसे भी पढ़ें : Go digit ipo फायदा या नुकसान : जाने बारीकियां

Share Market : निफ्टी फिफ्टी के सिलेक्शन क्राइटेरिया

 निफ्टी फिफ्टी के सिलेक्शन क्राइटेरिया में कुछ मुख्य फैक्टर शामिल होते हैं जैसे की कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन कंपनी के स्टॉक की लिक्विडिटी इंडेक्स में सेक्टर का रिप्रेजेंटेशन इंडिविजुअल स्टॉक का ट्रैक रिकॉर्ड और इंडिविजुअल स्टॉक का फ्री फ्लोट क्या अवेलेबल है इन सारे पॉइंट्स पर खरे उतरने के बाद ही कोई कंपनी निफ्टी फिफ्टी इंडेक्स में जगह पाती है |

a silhouette of a man sitting in a chair

इसे भी पढ़ें : बिजनेस आइडिया नही पता तो ये ट्राई करो टॉप बिजनेस आइडिया में से है एक

Share Market : सेंसेक्स किसे कहते है

अब बात करते है कि सेंसेक्स किसे कहते है बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की जो भारत का दूसरा बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है उसकी टॉप 30 कंपनी को हम सेंसेक्स कहते हैं और पिछले सालों में दिए गए इन इंडेक्स फंड्स मतलब शेयर मार्केट में लगाए गए पैसे के रिटर्न को आप देख सकते हैं उसके ग्राफ के माध्यम से तो आप पायेंगे कि एक बैंक के सेविंग अकाउंट में दिए गए इंटरेस्ट से कहीं ज्यादा है |

a building with a sign on it
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग

इसे भी पढ़ें : Hyundai Stargazer : बोल्ड लुक के साथ Ertiga और Innova को चैलेंज देगा ये सेवेन सीटर गाडी 

Share Market : शेयर मार्केट में पैसे लगाने के बहुत से तरीके 

देखिये शेयर मार्केट में पैसे लगाने के बहुत से तरीके है इतने की आप सोच भी नहीं सकते लॉन्ग टर्म शोर्ट टर्म और भी बहुत कुछ, मगर मिडिल क्लास इन्वेस्टर एक कंपनी के सारे पहलुओं को जांच परख कर उसमे इन्वेस्ट करता है देखता है कि भारतीय बाज़ार में उसकी पकड़ कितनी है फिर वह उस कंपनी के शेयर लेता है | अगर आप शेयर मार्केट के सारे पहलुओं को बारीकी से जानना चाहते है तो इस पोस्ट पर कमेंट करे या आप के मन में कोई सवाल हो शेयर मार्केट को लेकर तो आप हमसे पूछ सकते है 

Akshar Foundation school : जहाँ की फीस जानकार हो जाओगे हैरान

भाभी जी घर पर हैं के एक्टर फिरोज खान का निधन : अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट बनकर काफी मशहूर हो गए थे

murder in mahim webseries review : खुद पर शक करने लगो ऐसी खतरनाक मर्डर मिस्ट्री

मारधाड़, अर्थहीन कॉमेडी और माथा पच्ची करता वेब सीरीज देख देख कर बोर हो चुके है तो यूनिक फिल्म लेकर आये है राजकुमार हिरानी, जाने क्यों है स्पेशल

Sunil kshetri retirement : गर्व होगा इनके बारे में जानकार

फिल्म उद्योग परेशानी में : जाने, क्यों अटक रही है बड़ी बजट की फ़िल्में

Samsung के बेस्ट अपकमिंग मोबाइल्स जो देगा लाखों के फीचर्स हजारों में

Shahid Kapoor : कोरस डांसर से सुपर स्टार बनने की कहानी

 

 

 

One thought on “Share Market : इन्वेस्ट करने से पहले बहुत जरूरी है कि आप पहले मार्केट का फंडा जान लें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *