MG Windsor EV : इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में बवाल, कीमत पर यकीन नहीं होगा, Sports कार जैसे 10.03 सेकेंड में 100 की स्पीड
MG Windsor EV लेकर आया है इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में बवाल, बिलकुल नया कांसेप्ट “बैटरी एस ए सर्विस” यानी कि अब गाड़ी को जब आप परचेस करोगे तो आपको बैटरी का अलग से पैसे देने की जरूरत ही नहीं है वो कैसे आगे हम आपको बताने वाले है, कीमत पर यकीं नहीं होगा और साथ ही यह भी कि अब यह इलेक्ट्रिक कार Sports कार की तरह फर्राटे भी भरेगी जो 10.03 सेकेंड में 100 की स्पीड पकड़ लेगी, यह जो गाड़ी है बहुत ही बड़े साइज का है और अंदर कंफर्ट भी नेक्स्ट लेवल का है और पावर है 134.1 BHP इसमे Torque आपको मिलेगा 200 NM का, चार्जिंग टाइम जीरो से 100% है 7 घंटे में AC चार्जर के साथ और 20 से 80% है 30 से 40 मिनट में अगर डीसी फास्ट चार्जर से आप चार्ज करते हो तो |
ऊपर glass रूफ है और विंडो काफी बड़े साइज के
अभी चार कलर्स अवेलेबल है ब्लैक कलर जो है काफी अट्रैक्टिव लगता है Length है इसका 4.2 मीटर की width 1.8 मीटर हाइट 1.6 मीटर व्हीलबेस 2700 mm का मिलेगा, ग्राउंड क्लीयरेंस अभी थोड़ी सी कम दी गई है 186 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस है थोड़ी सी ज्यादा होनी चाहिए, टर्निंग रेडियस है 5 मीटर का तो टर्निंग रेडियस काफी बड़ा है 18 इंच यहां पे एलॉय व्हील्स मिल जाते हैं, फ़्लैश टाइप डोर हैंडल है जो की बहुत ही क्लीन लगते हैं लॉक अनलॉक करने से वे अपने आप बंद हो जाते है नीचे कैमरा है ऑटो फोल्ड orvm है ऊपर glass रूफ है और विंडो काफी बड़े साइज के क्वार्टर गिलास भी अवेलेबल है पीछे एलइडी टेल लाइट है 604 लीटर आपको बूट स्पेस मिलेगा काफी अच्छा खासा इसमें बूट स्पेस अवेलेबल है |
इसे भी पढ़ें Nissan Magnite : महंगे कारों की छुट्टी, फीचर्स जानकार चौक जायेंगे आप
फ्रंट केबिन तो काफी कंफर्ट है ड्राइविंग के लिए, कीमत है इतनी
साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमे 9 स्पीकर्स एंड टोटल इंक्लूडिंग मिल जाता है स्पेस यहां पर दी गई है इंडियन कस्टमर के हिसाब से बहुत अच्छे यहां पर स्पेस दिया हुआ है यहां पे तीन एडजेस्टेबल हेडर्स है, स्टीयरिंग व्हील एडजस्टमेंट है और स्टीयरिंग में ही बहुत सारे कंट्रोल बटन दिए गए है, इसके अलावा 15.6 इंच डिस्प्ले सिस्टम है जो कि काफी बड़ा है सारे फीचर्स है स्पीकर्स की जो साउंड क्वालिटी है वह भी बहुत ही सही आपको मिलेगी 360 डिग्री कैमरा भी मिल जाता है, फ्रंट केबिन तो काफी कंफर्ट है ड्राइविंग के लिए, तो दोस्तों इस गाडी को आप 10 लाख रुपए में शोरूम से घर पर लेकर आ सकते है |
इसे भी पढ़ें Hyundai Stargazer : बोल्ड लुक के साथ Ertiga और Innova को चैलेंज देगा ये सेवेन सीटर गाडी
सबसे ख़ास बैटरी के बारे में है
सबसे ख़ास बैटरी के बारे में है जैसे गाड़ी है 10 लाख रुपए की और 8 लाख आप बैटरी की पैसे देते है तो गाडी की कीमत 18 से 20 लाख रुपए की हो जाती है, यहां पर आपको साढ़े 3 रुपये किलोमीटर के हिसाब से पैसे देने हैं यानी की मान लो कोई अगर यहां पर 6 महीने में 10000 किलोमीटर चलाया तो आपके यहां पर ₹35000 देने है जो कि हर महीने जाएगा 15-15 हजार किलोमीटर की यहां पर रहेगा उसके बाद आपको पैसे देने पड़ेंगे जो की बहुत ही इजी है 3 साल तक अनलिमिटेड किलोमीटर की बैटरी की वारंटी है जिसे आप 5 साल अनलिमिटेड किलोमीटर तक एक्सटेंड करवा सकते हो, एक साल आपको बैटरी का यहां पर जो फ्री चार्जिंग है स्टेशन से मिल जाती है फिर अनलिमिटेड किलोमीटर इसकी वारंटी बैटरी भी अवेलेबल है ही मतलब इंडियन कस्टमर डेफिनेटली बहुत ज्यादा लाइक करने वाले है |