Site icon Gajmi News

भाभी जी घर पर हैं के एक्टर फिरोज खान का निधन : अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट बनकर काफी मशहूर हो गए थे

actor firoz khan with mic in hand

भाभी जी घर पर हैं के एक्टर फिरोज खान का निधन : अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट बनकर काफी मशहूर हो गए थे 

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने और भाभी जी घर पर हैं के एक्टर फिरोज खान का निधन हो गया है आपको बता दें कि एक्टर फ़िरोज़ खान अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट बनकर काफी मशहूर हो गए थे, दरअसल उत्तर प्रदेश के शहर बदायूं के रहने वाले मशहूर फिल्म और टीवी एक्टर फिरोज खान अब इस दुनिया में नहीं रहे, गुरुवार 23 मई को सुबह उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया | फिरोज खान मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट थे और उनकी खूब मिमिक्री और एक्टिंग किया करते थे लोग इसी वजह से फिरोज खान को फिरोज खान डुप्लीकेट अमिताभ नाम से बुलाने लगे थे |

Firoz Khan

इसे भी पढ़ें : murder in mahim webseries review : खुद पर शक करने लगो ऐसी खतरनाक मर्डर मिस्ट्री

फिरोज खान ने कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम किया :

फिरोज खान ने कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम किया वह “भाभी जी घर पर हैं”  “जीजा जी छत पर हैं” “साहब बीवी और बस”  “हप्पू की उल्टन पलटन” और “शक्तिमान” में नजर आए इसके अलावा वह सिंगर अदनान सामी के सुपरहिट गाने “थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे” सहित बहुत सारी फिल्मों में दिखाई दिए | फिरोज खान कुछ वक्त से बदायूं में थे और यहां रहकर भी कई इवेंट्स में हिस्सा ले रहे थे | फिरोज खान सोशल मीडिया के जरिये भी काफी एक्टिव थे, फिरोज खान ने 4 मई को बदायूं क्लब में मतदाता महोत्सव में अपनी आखिरी परफॉर्मेंस दी थी जिसे लोगों ने खूब सराहा था | आज उनके निधन से सबको सदमा लगा है और उनके फैन्स तथा परिवार वाले काफी दुखी हैं |

Firoz Khan

इसे भी पढ़ें : मारधाड़, अर्थहीन कॉमेडी और माथा पच्ची करता वेब सीरीज देख देख कर बोर हो चुके है तो यूनिक फिल्म लेकर आये है राजकुमार हिरानी, जाने क्यों है स्पेशल

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी इन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं :

फिरोज खान की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी इन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं | आपको बता दें शहर के कबूलपुरा में छोटे सरकार दरगाह मार्ग पर रहने वाले फिरोज़ खान लगभग 27 साल पहले मुंबई गए थे जहां तेजी से उन्हें पापुलैरिटी मिली अपने लुक और अदाकारी के चलते बॉलीवुड में उन्हें डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन कहा जाने लगा, अब उनके निधन से परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिजनों के मुताबिक उनका बेटा मुंबई में शिक्षक और बेटी दूसरे देश में रहती है जिनके आने के बाद शव को सुपुर्द -ए-ख़ाक किया जाएगा |

इसे भी पढ़ें : फिल्म उद्योग परेशानी में : जाने, क्यों अटक रही है बड़ी बजट की फ़िल्में

Shahid Kapoor : कोरस डांसर से सुपर स्टार बनने की कहानी

Heeramandi : रिलीज से पहले ही तहलका मचा रही है ये वेब सीरीज

Exit mobile version