Sunil kshetri retirement : गर्व होगा इनके बारे में जानकार

 

Sunil kshetri retirement, गर्व होगा इनके बारे में जानकार, क्योकि जब इंडियन फुटबॉल के कप्तान सुनील छेत्री ने संन्यास का ऐलान किया तो खबरें तो बनी लेकिन वह जोर वह शोर वह माहौल वह गमगीन करने वाली बातें उतनी सुनाई नहीं पद रही है हैरानी होती है  कि वह खिलाड़ी जो रोनाल्डो और मैसी के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल कर चुका है जो भारतीय फूटबाल की जान है क्या उसकी रिटायरमेंट को और ग्रैंड नहीं होना चाहिए था खैर आप में से जो लोग नहीं जानते हो उन्हें बता दे कि भारत की फुटबॉल कप्तान लीजेंड सुनील छेत्री वो रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं |

 सुनील छेत्री बहुत बड़ा नाम है मतलब अगर आप थोड़ा बहुत ही फुटबॉल में दिलचस्पी रखते है तो  इंडिया में सबको पता है रोनाल्डो मेसी कौन है | लेकिन शायद बहुत लोग को नहीं पता कि रोनाल्डो मेसी के बाद इंटरनेशनल गोल करने में हमारे क्षेत्रिय साहब भी आगे तीन नंबर पर | लेकिन अगर किसी क्रिकेट के प्लेयर ने रिटायरमेंट ऐलान किया होता तो कहानी अलग हो जाते सोचिये कि धोनी की पिछले साल से रिटायरमेंट की बात चली और हर एक मैच में उनका फेयरवेल होता है हर एक मैच में वह इमोशन दिखता है |

इसे भी पढ़ें : T20 World Cup के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, जाने कौन कौन है टीम में और क्या कहा रोहित ने प्रेस कान्फ्रेस में

 

सुनील छेत्री दुनिया का नंबर तीन गोलर है इंटरनेशनल लेवल पर, दुनिया के सबसे बड़े गेम में sunil kshetri को लेकर भावनाएं नजर नहीं आई  जो है हकीकत है भारत की लेकिन भारतीय फुटबॉल टीम में कप्तान सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास का ऐलान कर दिया है टीम के फारवर्ड खिलाड़ी जो है वह सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हैं और यह बताते है कि 6 जून को कुवैत के सामने जो मैच होगा वह उनका आखिरी फुटबॉल मैच होगा |

 

इसे भी पढ़ें : The Water Crisis : क्या भारत के नक्शे से मिट जायेगा ये शहर, जल संकट का इशारा कुछ ऐसा ही है !

तकरीबन 9 मिनट का एक वीडियो हैं जिसमे वो कहते है कि मैं अपनी फिलिंग्स अपने इमोशंस को बयां नहीं कर सकता जब डेब्यू मैच में मैंने पहला गोल किया था जब नेशनल टीम की जर्सी पहनी थी भूल नहीं सकता कि मैं अपने मॉम डैड वाइफ को इस फैसले के बारे में बताया फादर खुश थे वाइफ और मम्मी रोने लगी मुझे खेलते देखकर बहुत प्रेशर फील करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा साथ ही वह कहते हैं कि मुझे नहीं लगता कि इस देश में किसी भी खिलाड़ी को इतना प्यार मिला जितना फैंस ने मुझे दिया मैं सबसे लाडला रहा हूं मैं चाहता था कि उनका बेटा उन्हें मैदान पर देखे उन्हें पता हो कि पिता ने मेरे करियर में क्या किया सुनील छेत्री कौन है |

इसे भी पढ़ें : IPL : जब खिलाड़ियों की बोली की बात सामने आई तो देश में बड़ा बवाल हुआ था |

 सुनील छेत्री की बात करें तो आपको जानना चाहिए उनके बारे में क्योंकि 19 साल लंबा करियर था 2005 में सीनियर टीम में डेब्यू हुआ था 19 साल के लंबे करियर में 145 मैचेस के लिए जिसमें 93 गोल उन्होंने किये अब इंटरनेशनल फुटबॉल में अगर आप देखेंगे तो फिर रोनाल्डो 128 और मेसी 106 यह उनसे आगे है उसके बाद क्षेत्रीय है भारत में फुटबॉल को लेकर क्रेज तो है लोग खेलते भी हैं लेकिन खिलाड़ियों को लेकर वह पागलपन अभी क्रिकेट के स्तर पर नहीं है क्रिकेट का स्तर अभी भी भारत में पागलपन जुनून की हदों को पार कर बैठा है हालांकि चीज बदल रही है और उसके पीछे जो लोग हैं वह सुनील छेत्री जैसे लोग हैं जिन्होंने भारत को समय-समय पर गर्व महसूस कराया |

इसे भी पढ़ें :IPL 2024 : एक साथ दो कप्तानों पर गिरी जुर्माने की गाज़

सुनील छेत्री को खेल रत्न पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार जैसे अवार्ड मिले है  3 अगस्त 1984 को सिकंदराबाद में इनका जन्म हुआ था उनके फादर इंडियन आर्मी में थे माँ सुशीला नेपाल की फुटबॉल टीम के लिए खेल चुके हैं |  2021 में खेल रत्न अवार्ड से नवाजे गए थे 2019 में पद्मश्री 2011 में अर्जुन पुरस्कार और उसके अलावा छह बार प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड भी इन्होंने जीता है 2005 में सीनियर टीम में डेब्यू किया था और उसे दौर में कप्तान भूटिया हुआ करते थे वह भी एक लीजेंड थे उनके बाद उन्होंने कमान संभाली | हमारी तरफ से भी लिविंग लीजेंड सुनील क्षेत्रीय को उनके रिटायरमेंट पर हैप्पी रिटायरमेंट एंड कीप इंस्पायरिंग ताकि आगे आने वाले समय में भारतीय फुटबॉल जिसे आप एक मुकाम पर लेकर आये |

फिल्म उद्योग परेशानी में : जाने, क्यों अटक रही है बड़ी बजट की फ़िल्में

Go digit ipo फायदा या नुकसान : जाने बारीकियां

सावधान रहिएगा इस मई के महीने में, लापरवाही भारी पड़ेगा

Samsung के बेस्ट अपकमिंग मोबाइल्स जो देगा लाखों के फीचर्स हजारों में

Nissan Magnite : महंगे कारों की छुट्टी, फीचर्स जानकार चौक जायेंगे आप

2 thought on “Sunil kshetri retirement : गर्व होगा इनके बारे में जानकार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *