खेल प्रेमियों के लिए बुरी खबर, क्रिकेट सहित ये खेल नहीं होंगे शामिल इस बार कामनवेल्थ गेम्स में | भारत की कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने की संभावनाओं को करारा झटका लगा है मेजबान शहर ग्लासगो जहां पर इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स खेले जाएंगे उसमें हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती, क्रिकेट और निशानेबाजी जैसे प्रमुख खेलों को 2026 के कॉमनवेल्थ गेम्स से हटा दिया गया है |

खिलाडी मार्च करते हुए

भारत पर असर

 अलावा अगर देखा जाए तो बैडमिंटन का बाहर होना एक बहुत बड़ा झटका है क्योंकि बैडमिंटन में लक्ष्य सेन सात्विक चिराग जैसे खिलाड़ी हैं जो की मैडल ला सकते थे कुश्ती का हटना भी एक बहुत बड़ा झटका है क्योंकि कुश्ती में लगभग 12 खिलाड़ी भारत की तरफ से जाते हैं और 12 के 12 ही मेडल लेकर आते हैं तो ये भी एक बहुत बड़ा झटका कुश्ती के बाहर होने से भी होगा क्रिकेट भी इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं होगा तो एक मेडल क्रिकेट से भी हटना तय माना जा रहा है इसके अलावा निशानेबाजी जैसा खेल भी यहां पर देखने को नहीं मिलेगा केवल 10 खेलों को ही इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में जगह दी जा रही है |

कामनवेल्थ गेम्स लोगो व लिस्ट

इसे भी पढ़ें : मनु भाकर : झांसी की रानी डॉक्टर बनाना चाहती थी बन गई पिस्टल की रानी, डिप्रेशन के बाद इतिहास रच दिया

इन खेलों को दी गई जगह

कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 में 23 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजन किए जाएंगे स्कॉटलैंड के ग्लासगो ने इससे पहले 2014 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी, ग्लासगो के केवल चार स्थानों पर इन खेलो को आयोजित किया जाएगा राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के बयान में कहा गया है कि खेल कार्यक्रम में एथलीट्स और पैरा  एथलीट्स ट्रैक एंड फील्ड तैराकी और ट्रेक साइकलिंग और पैरा ट्रेक साइकलिंग नेट बॉल भारतोलन और पैरा पावरलिफ्टिंग मुक्केबाजी जूडो बाउंस और पैरा बाउंस, बास्केटबॉल और व्हीलचेयर बास्केटबॉल आदि केवल 10 खेलों को शामिल किया गया है |

दौड़ करते खिलाड़ी

इसे भी पढ़ें : Sunil kshetri retirement : गर्व होगा इनके बारे में जानकार

 

पैसों की कमी बड़ा कारण 

इतने कम खेलों को इस बार शामिल करने की बड़ी वजह पैसो की कमी को बताया जा रहा है इसलिए सिर्फ उन्ही खेलों को शामिल किया जा रहा है जिनमे पैसे बहुत कम लगते है, लेकिन यह भी आपको बता दें कि असल में जो देश इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स को 2026 मे मेजबानी करने वाला था वह देश था ऑस्ट्रेलिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया कुछ कारणों की वजह से इसकी मेजबानी नहीं कर सकता है तो इस वजह से यह मेजबानी स्कॉटलैंड को सौंप दी गई और स्कॉटलैंड के ग्लासगो में इस बार 2026 में आयोजित किए जाएंगे कॉमनवेल्थ गेम्स तो अब देखना होगा कि भारत कॉमनवेल्थ गेम्स में किस तरीके से प्रदर्शन करता है और कितने मेडल्स अपने साथ भारत लेकर आते है |

इसे भी पढ़ें : IPL : जब खिलाड़ियों की बोली की बात सामने आई तो देश में बड़ा बवाल हुआ था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *